गोरखपुर (Gorakhpur) में विश्व प्रसिद्ध राधा कृष्ण साधना मंदिर गीता वाटिका(Radha Krishna sadhna mandir) में कृष्ण जन्माष्टमी (Shree Krishna Janmashtam) की खास तैयारी की जा रही है। आपको बता दें कि राधा कृष्ण मंदिर, गीता वाटिका एक प्रसिद्ध मंदिर है। ये मंदिर संत भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार द्वारा बनवाया गया था. यह मंदिर राधा और कृष्ण की पूजा के लिए समर्पित है और दुनिया भर से भक्त यहां आते हैं यहां श्रीराधा-कृष्ण, पार्वती-शंकर, रामचतुष्टय, लक्ष्मी-नारायण, गणेश, दुर्गा, सरस्वती, कार्तिकेय, हनुमानजी, और सूर्य नारायण जैसे कई देवी-देवताओं की मूर्तियाँ स्थापित हैं, राधा कृष्ण मंदिर गीता वाटिका गोरखपुर के असुरन पिपराइच मार्ग पर बना हुआ है। नागर शैली में इसका निर्माण करवाया गया है। यहां पर हर साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Shree Krishna Janmashtam), राधाष्टमी और अन्य उत्सव धूमधाम से मनाए जाते हैं, विश्व भर के लोग हैं यहां आते हैं।
#KrishnaJanmashtami #Gopalkala #BhaktiGeet #KrishnaBhajan #Govinda #KrishnaSongs #Janmashtami2025
#KrishnaJanmKatha #BhaktiKatha #KrishnaBhakti #KrishnaLeela #SanatanDharma #RadheRadhe #KrishnaJanmashtami #HinduDharm